पीपल का पौधा कौन से दिन लगाना चाहिए? क्या पीपल किसी भी दिन लगा सकते है ?
पीपल का पेड़ एक देव वृक्ष है, इसलिए उसे सही दिन में भी लगाना चाहिए। पीपल को लगाने के लिए शुभ दिन क्या है जान लीजिए।
जरूर पढ़ें
|पीपल का पेड़ किस दिशा में लगाना चाहिए
पीपल का पौधा कौन से दिन लगाना चाहिए ? पीपल का पौधा कौन से दिन लगाना शुभ है?
पीपल के पेड़ रविवार के अलावा बाकी के दिन भी लगाया जा सकता है। अगर सावन के महीने में गुरुवार के दिन पीपल लगाया जाए तो शुभ होता है।
पीपल का पेड़ अगर लगाना चाहते हैं तो आप किसी भी दिन अर्थात सोमवार से शनिवार किसी भी दिन लगा सकते हैं। पीपल लगाने से शुद्ध वायु का प्रवाह होगा ।
पीपल का पेड़ लगाने का सही दिन क्या है, जान लीजिए !
पीपल का पेड़ अगर लगाना चाहते हैं तो आप किसी भी दिन अर्थात सोमवार से शनिवार किसी भी दिन लगा सकते हैं। पीपल लगाने से शुद्ध वायु का प्रवाह होगा ।
पीपल का पेड़ रविवार के दिन न लगाएं, अशुभ होगा!
कहते हैं, रविवार के दिन पीपल में अलक्ष्मी का वास होता है, इसलिए पीपल की पूजा करना या छूना भी मना है। रविवार के दिन अगर पीपल लगाएंगे तो घर में दरिद्रता आती है और परिवार के विकास में बाधा उत्पन्न होती है।
पीपल लगाने के शुभ दिन जान लीजिए, सफलता प्राप्त होगी!
देव वृक्ष पीपल सावन के महीने लगाना शुभ माना जाता है। सावन के महीने में किसी भी गुरुवार के दिन पीपल लगाया जा सकता है। कहते हैं पीपल लगाने से पुण्य प्राप्त होती है।
मुझे आशा है पीपल लगाने के लिए कौन से दिन सही है आप जान गए होंगे। ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
पेड़ पौधें ढेरों, हैं पृथ्वी की जान
बन गए हैं मेरे जीवन की पहचान