Select Page

पीपल पर धागा बांधने से क्या होता है? पीपल पर धागा बांधने का महत्व क्या है  ? 

पीपल की पूजा में धागा बांधने की एक बड़ी मान्यता है। इस मान्यता के पीछे कारण क्या है, जान लें? 

इसे पढ़ें 

| पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

पीपल पर धागा बांधने से क्या होता है? पीपल के पेड़ पर मन्नत की धागा क्यों बांधते हैं ?

पद्म पुराण के अनुसार पीपल की पूजा करना और पीपल पर धागा बांधना बहुत ही शुभ होता है।  पीपल के पेड़ पर धागा बांधने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। कुंडली में विवाह दोष एवं ग्रह दशाओं से मुक्ति मिलती है। 

पीपल पर धागा बांधकर करे सुख शांति की कामना!

पीपल पर धागा बांधना की एक मान्यता है। कहते हैं निसंतान महिलाएं प्रातः जल्दी उठ कर सूर्योदय के बाद पीपल पर लाल धागा बांधकर पीपल के पेड़ की पूजा,परिक्रमा व व्रत रखती हैं।  घर की सुख शांति और संतान सुख की कामना करती हैं।


पीपल पर धागा बांध कर हो जाएं विवाह दोष से मुक्त!  

अगर विवाह में देरी हो रही है या फिर कुंडली में मांगलिक दोष है तो व्यक्ति को पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और पीपल पर धागा बांधना चाहिए ।  

पीपल के पेड़ पर धागा बांधने से होगी मनोकामनाएं पूरी! 

कोई भी मनोकामना अगर पूरी नहीं हुआ हो तो पीपल के पेड़ पर धागा बांधने से सारी कष्टों से मुक्ति मिलती है और मनोकामनाएं पूरी होती है। 

पीपल पर धागा बांधने से हो जाएँ ग्रह दशाओं से मुक्त! 

आपको बता दें की अगर आपके कुंडली में ग्रह दोष है तो पीपल पर धागा बांधने से ही ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है। जीवन में आने वाली सारी विपदा टल जाती है।

मुझे उम्मीद है कि पीपल की पूजा में पीपल पर धागा क्यों बांधा जाता है इस बात की जानकारी आपको मिल गई होगी।