शिव पूजन में बेलपत्र का महत्व? बेलपत्र शिवजी को क्यों इतना प्रिय है ?
शिव पूजन में बेलपत्र का महत्व के बारे में अगर पूछा जाए तो बेलपत्र से जुड़ी कुछ कथाएं हैं जिसे सुनना आप जरूर चाहेंगे।
इसे भी पढ़ें
| क्या शिवलिंग पर तुलसी चढ़ाई जाती है ? |
शिव पूजन में बेलपत्र का महत्व क्या है ? बेलपत्र शिव को चढ़ाने के पीछे क्या महत्व है ?
शिव जी को बेलपत्र चढाने के पीछे कई सारे गहरा और विशेष महत्व छिपा है जिससे यह प्रमाणित होता है की क्यों शिवजी को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है।
शिव जी को बेलपत्र चढ़ाने का महत्व क्या है ?
पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन के वक़्त विष निर्गत होने हेतु जब सृष्टि विनाश होने के स्तिति पर आ गया था तब भगवान शिव ने ही उस विष को पान किया था | उस विष के ताप के प्रभाव से शिव जी के शरीर में जलन होने लगी | तब उनके शरीर को ठंडा करने के हेतु जल के साथ बेलपत्र को उन्हें सेवन करने को दिया गया था। इस कारण बेलपत्र शिव जी को चढ़ाया जाता है।
बेलपत्र का महत्व शिव जी से ही क्यों जुड़ी हुई है ?
शिव पुराण में वर्णित है बेलपत्र के तीन पत्तियों में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है | बेलपत्र के तीन पत्तियां भगवान शिव के तीन नेत्रों का प्रतीक है | बेलपत्र के तीन पत्तियां त्रिशूल का भी प्रतीक है | बेलपत्र के तीन पत्तियां तीन पवित्र शब्द ॐ नमः शिवाय का भी प्रतीक है| इसलिए बेलपत्र शिव जी पर चढ़ाने की विधि है |
मुझे उम्मीद है शिव पूजन में बेलपत्र का क्या महत्व है, उसका सही जवाब आपको मिल गए होंगे। ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आपका सहृदय आभार।
पेड़ पौधें ढेरों, हैं पृथ्वी की जान
बन गए हैं मेरे जीवन की पहचान